हफ्ते के पहले दिन चमका सोना, जानिए क्या हो गई नई कीमत...
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से तेजी के रुझान के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 179 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 452 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबार में बंद भाव 47 हजार 273 था।
चांदी भी 826 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 541 रुपये प्रति किलो ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 70 हजार 715 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,836 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.65 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड से लाभ प्राप्ति घटने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।
भारत में सोने की मांग जनवरी- मार्च 2021 तिमाही के दौरान इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 37 प्रतिशत बढ़कर 140 टन पर पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 से जुड़ी सख्ती में राहत मिलने, सोने के दाम नरम पडऩे और दबी मांग निकलने से इस दौरान मांग में तेजी रही। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने यह कहा है। डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर सोने की मांग 102 टन रही थी। मूल्य के लिहाज से सोने की मांग पहली तिमाही में 57 प्रतिशत बढ़कर 58,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 37,580 करोड़ रुपये रही थी।
--

.jpg)
.jpg)






Leave A Comment