स्कोडा ऑटो इंडिया की यह कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार, देखें क्या हो सकती है कीमत....
नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी स्कोडा कुशक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी आने वाली इस नई एसयूवी को इस साल जून महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के देखते हुए इसकी लॉन्चिंग आगे-पीछे हो सकती है। दरअसल, कंपनी के सर्विस और मार्केटिंग हेड जैक हॉलिस ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टि की है कि स्कोडा कुशक की डिलीवरी इस साल जुलाई महीने में शुरू हो जाएगी। बता दें कि कुशक का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। इस एसयूवी में कुशक शब्द संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।
स्कोडा कुशक भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इसका प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक विजन इन कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके लोवर और मिड वेरिएंट में ग्राहकों को 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय ही मिलेंगे। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। इसमें एलईडी ललाइट्स दी गई हैं।
स्कोडा एसयूवी कुशक का व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा।
भारतीय बाजार में स्कोडा एसयूवी कुशक दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर टीएसआई और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टीएसआई इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 147 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। स्कोडा कुशक के दोनों ही इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।
इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, श्वस्ष्ट, ढ्ढस्ह्रस्नढ्ढङ्ग चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके कैबिन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसकी अनुमानित कीमत 9 से 17 लाख रुपए बताई जा रही है।
----
Leave A Comment