सोना 95 रुपए महंगा, चांदी का भी बढ़ा दाम
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोने की घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिला। इससे सोना वायदा में भी तेजी रही। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपए बढ़कर 48 हजार 15 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 47 हजार 920 रुपए प्रति दस ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''लगातार तीन सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही। डॉलर में कमजोरी से सोना लगभग चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,882 डॉलर प्रति औंस पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमाणी ने कहा, कमजोर डालर और अमेरिका में प्रतिफल में गिरावट से निवेशकों की कीमती धातुओं को लेकर उम्मीद बढ़ी है जिससे सोना उच्चस्तर पर टिका रहा। चांदी का भाव सोमवार को 154 रुपए की तेजी के साथ 70 हजार 998 रुपये प्रति किलो हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 70 हजार 844 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सिल्वर फ्यूचर्स में तेजी का रुख दिखा।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5 हजार 703 लॉट के लिये कारोबार हुआ।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5 हजार 703 लॉट के लिये कारोबार हुआ।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 373 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 422 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 373 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71 हजार 422 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10 हजार 872 लॉट के लिये सौदे किये गये।
Leave A Comment