अब 10 साल की अवधि का आवास ऋण उपभोक्ताओं की पहली पसंद : सर्वे
नयी दिल्ली । रियल स्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स ने बुधवार को आवास ऋण से जुड़ा अपना सर्वेक्षण जारी किया। इस सर्वे के अनुसार अब उपभोक्ता 10 साल तक के आवास ऋण को सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। इस सर्वे में 500 लोगों को शामिल किया गया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "घर खरीदार 10 साल तक की अवधि को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं और 26 प्रतिशत लोगों ने इसके लिए हां कहा। इसके बाद 10-15 साल (25 प्रतिशत) और 15-20 साल (23 प्रतिशत) का नंबर आता है।'' करीब 16 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 25 साल से ज्यादा समय के लिए कर्ज लेना चाहेंगे जबकि केवल 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 20-25 साल के लिए ऋण लेना चाहेंगे। मैजिकब्रिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर पाई ने सर्वेक्षण की रिपोर्ट को लेकर कहा, "होम लोन की औसत ब्याज दर 6.65-6.90 प्रतिशत के बीच होने के साथ कर्जदार अपना कर्ज जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी चुका देना चाहते हैं।
Leave A Comment