ब्रिजमोहन शर्मा ने केनारा बैंक के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के केनारा बैंक ने बुधवार को कहा कि ब्रिजमोहन शर्मा ने बैंक के कार्यकारी निदेशक का 19 मई को कार्यभार संभाल लिया है। बैंक की विज्ञप्ति के मुताबिक शर्मा ने 1983 में आरिएंटल बैंक आफ कामर्स में अपनी सेवायें शुरू की थी और उसके बाद वह पंजाब नेशनल बैंक में काम करते हुये मुख्य महा प्रबंधक के पद तक पहुंचे। पिछले साल ही आरिएंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेट बैंक आफ इंडिया का पंजाब नेशनल बेंक में विलय हुआ है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शर्मा को बैंकिंग के विभिन्न कार्यकलापों में अच्छा अनुभव है। उन्होंने शाखा बैंकिंग, कार्पोरेट बैंकिंग, खुदरा रिण, निरीक्षण और आडिट विभाग सहित कई विभागों में काम किया है।
Leave A Comment