डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत
मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे ऊपर चढ़कर 72.60 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय (फोरेक्स) बाजार में रुपया आज 72.75 पर खुला और दिन में यह ऊंचे में 72.53 तथा नीचे में 72.76 तक गया। कारोबार समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 72.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 72.77 पर बंद हुआ था। बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से विदेशी विनिमय बाजार बंद था। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,115.22 और एनएसई निफ्टी 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 15,337.85 पर बंद हुए।
Leave A Comment