सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हैं नए भाव
नई दिल्ली। गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 319 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बुधवार को सोना 48 हजार 542 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव गुरुवार को 1287 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 637 रुपये प्रति किलो हो गया है। बुधवार को चांदी 71 हजार 924 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसकी कीमत अब 353 रुपये घटकर 44710 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 288 रुपये कम होकर 36608 रुपये पर आ गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
Leave A Comment