जल्द भारत में लांच होगी ह्यूंदै क्रेटा .... जानिए क्या होगी कीमत....
नई दिल्ली। आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी भारत में नई क्रेटा (२०२२ ॥4ह्वठ्ठस्रड्डद्ब ष्टह्म्द्गह्लड्ड स्नड्डष्द्गद्यद्बद्घह्ल) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा।
इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया। इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है।
नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 बीएचपी का पावर और 144 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 बीपीएच का पावर और 242 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।
नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 17.67 लाख रुपए हो सकती है।
Leave A Comment