आयकर विवरण भरने का नया आनलाइन पोर्टल सोमवार से; प्रासेसिंग, रिफंड में शीघ्रता
नयी दिल्ली ।आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि वह सात जून को एक नया पोर्टल शुरू कर रहा जिस पर करदाता आनलाइन विवारण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल प्रस्तुत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलखन) की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) सात जून को शुरू किया जाएगा। इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सहजता का अनुभव होगा। बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नयी कर भुगतन प्रणाली भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है।
पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।
-file photo
Leave A Comment