जल्द लांच होगी होंडा की सिविक हैचबैक, देखें क्या होगी खासियत
नई दिल्ली। होंडा की कार पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी हांडा सिविक हैचबैक जल्द पेश करने वाली है। इस कार का फर्स्ट लुक सामने आया है। नई हैचबैक में न्यू ग्रिल, हनीकॉम्ब मेश और पहले से ज्यादा स्लिम हेडलाइट्स दी जाने वाली हैं। इसके अलावा कार में और भी कई बदलाव किए गए हैं।
कंपनी नई होंडा सिविक हैचबैक 23 जून 2021 को इंट्रोड्यूस करेगी। कंपनी सबसे पहले अमेरिकन मार्केट में इस कार से पर्दा उठाएगी। वहीं जापान में इस मॉडल को 24 जून 2021 को पेश किया जाएगा। कार का नया मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन के साथ आने वाला है।
नई होंडा सिविक हैचबैक का फ्रंट लुक इसके सिडैन वर्जन की तरह ही होगा। कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। हैचबैक को 5 डोर के साथ बाजार में उतारा जाएगा इस कार का प्रॉडक्शन पहली युनाइटेड स्टेट्स के ग्रीन्सबर्ग में किया जाएगा। इससे पहले कंपनी यूरोप और जापान में इसका प्रॉडक्शन करती थी। कंपनी इस कार को 2 इंजन ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसमें 160 बीपीएच पावर वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 182 बीपीएच पावर वाले 1.5 लीटर टर्बोचाज्र्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
नई हैचबैक में न्यू ग्रिल, हनीकॉम्ब मेश और पहले से ज्यादा स्लिम हेडलाइट्स दी जाने वाली हैं। कार के ए पिलर में बदलाव किया गया है। यह कार अब पहले से कम अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है। नई होंडा सिविक हैच में छोटे डिफ्यूजर और नए टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है। कार का कैबिन होंडा सिविक सिडैन से मिलता जुलता ही होगा। कार में क्लटर फ्री और फंक्शनल डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 10.2 इंच डिस्प्ले के साथ 9 इंच टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
Leave A Comment