अपने ऑल टाइम हाई से सोना 9 हजार रुपये से भी अधिक सस्ता हुआ... जानें आज क्या रही कीमत
नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोमवार को सोना करीब 169 रुपये गिरा है, जिसके बाद इसकी कीमत 46 हजार 796 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार 965 पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये गिरी है। इस गिरावट के साथ चांदी 67 हजार 611 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67 हजार 911 रुपये था।
अपने ऑल टाइम हाई से सोना 9 हजार रुपये से भी अधिक सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56 हजार 200 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46 हजार 796 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। निवेश करने के लिहाज ये काफी बड़ी गिरावट है।
Leave A Comment