डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम का व्यापारियों को ऑफर
नयी दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा मंच पेटीएम ने गुरुवार को कहा कि वह डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए देश भर के दुकानदारों को छूट और कैशबैक जैसे ऑफर देगा तथा इस पेशकश के तहत प्रभावी रूप से शून्य लागत पर पेटीएम साउंडबॉक्स भी पाया जा सकता है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पेटीएम स्पीकर के रूप में लोकप्रिय पेटीएम साउंडबॉक्स को पेटीएम फॉर बिजनेस (पी4बी) ऐप का उपयोग करके खरीदने पर 299 रुपये की छूट भी मिलेगी। बयान के मुताबिक इसके अलावा जो व्यापारी महीने में 50 डिजिटल लेनदेन पंजीकृत करते हैं, उन्हें पांच माह तक हर माह 60 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे उनकी डिवाइस की प्रभावी कीमत शून्य हो जाएगी। पेटीएम का मानना है कि इस पेशकश से देशभर के छोटे दुकानदारों को डिजिटल लेनदेन अपनाने में मदद मिलेगी।
Leave A Comment