अपनी रिकॉर्ड कीमत से 8 हजार सस्ता हुआ सोना....जानें अब 10 ग्राम सोने का भाव क्या हुआ...
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 256 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46 हजार 442 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 662 रुपये के उछाल के साथ 66 हजार 111 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 65 हजार 449 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.33 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।
सोना की वायदा कीमतों में भी रही तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,447 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।
पिछले महीने सोने की कीमत में करीब 2,700 रुपये की गिरावट आई थी। पिछले साल अगस्त में यह 56 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से इसकी कीमत करीब 8 हजार रुपये कम हो चुकी है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन अब कोरोना की स्थिति सुधरने और डॉलर के मजबूत होने से सोने में एक बार फिर गिरावट आ रही है।
Leave A Comment