एक अगस्त से महंगी हो रही है कावासाकी की ये बाइक्स...
नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया एक बार फिर अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ाने जा रही है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता अगले महीने यानी कि 1 अगस्त 2021 से अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 6,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कावासाकी, पहली ऐसी प्रीमियम बाइक निर्माता बन गई है, जो इस तिमाही में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। ऐसे में अगर आप कावासाकी की बाइक्स को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए 31 जुलाई तक का मौका है।
जैसे कि कावासाकी निन्जा 650 की कीमत 6.54 लाख से 6.61 लाख रुपए हो जाएगी।
-कावासाकी जेड 650 अब 6.18 लाख से 6.24 लाख रुपए।
-कावासाकी वर्सेसे 7.08 से 7.15 लाख
-कावासाकी वलकेन 6.04 लाख से 6.10 लाख
-कावासाकी डब्ल्यू 800 सात हजार रुपए महंगी यानी 7.19 लाख से 7.26 लाख
- कावासाकी जेड 900 वर्तमान कीमत 8.34 लाख से 8.42 लाख
-कावासाकी निनजा 1000 एसएक्स भी 11.29 लाख से 11.40 लाख
- कावासाकी निनजा जेड एक्स-10 आर भी 14.99 लाख से 15.14 लाख
- कावासाकी वर्सेस 1000 अब 11 हजार महंगी यानी 11.44 लाख से 11.55 लाख रुपए में मिलेगी।
-----
Leave A Comment