फिर शुरू हुई बजाज चेतक की बुकिंग...फुल चार्ज होने पर चलेगी 95 किमी
नई दिल्ली। बजाज आटो ने अपने स्कूटर बजाज चेतक के लिए बुकिंग फिर शुरू कर दी है। कंपनी पुणे और बेंगलुरू में बुकिंग शुरू कर दी है. इससे पहले आउट ऑफ स्टॉक होने के कारण इस स्कूटर की बुकिंग बंद कर दी गई थी। आने वाले समय में कंपनी 22 शहरों में अपना यह ई-स्कूटर सेल करने का प्लान कर रही है. इस स्कूटर को हाल ही में नागपुर में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, मैसूर, औरंगाबाद और मैंगलोर में भी इसकी बुकिंग शुरू हो गई हैं।
बजाज ऑटो ने इस साल अप्रैल महीने में अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, तब केवल दो दिनों के लिए ही इसकी बुकिंग शुरू की गई थी। बजाज ने अपनी चेतक को भारतीय बाजार में 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। यानी, फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में केवल 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड डीआरएल दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें सिटी और स्पोट्र्स जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Leave A Comment