सोने की कीमत में आई तेजी... जानिए 10 ग्राम की कीमत क्या हुई...
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 294 रुपये की तेजी आई। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। इससे सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 47हजार 148 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 170 रुपये की गिरावट के साथ 66 हजार 274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 64 हजार444 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.57 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। इससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा (त्रशद्यस्र छह रुपये घटकर 48 हजार 390 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,694 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई।
हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। इससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 69 रुपये घटकर 68 हजार 131 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिये चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 69 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 68 हजार 131 रुपये प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध के लिये 8,382 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वैश्विक बाजार, न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.53 प्रतिशत कमजोर होकर 25.65 डालर प्रति औंस रह गया।
Leave A Comment