जुलाई में टोयोटो ने घरेलू बाजार में 13,105 वाहन बेचे
नयी दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि जुलाई माह के दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 13,105 वाहनों की रही। इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे वाहन बनाने वाली कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 5,386 गाड़ियों की बिक्री की थी। टोयोटा ने कहा कि मांग में इस वृद्धि का कारण केवल दबी हुई मांग को ही नहीं माना जा सकता। लेकिन बाजार के लिए यह सकरात्मक संकेत है। कंपनी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के कारण अभी भी प्रतिबन्ध जारी हैं। इन प्रतिबंधों के हटने के बाद मांग और बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। टोयोटा ने कहा कि वर्तमान में उसका उद्देश्य ग्राहकों के ऑर्डरों को पूरा करना और कर्मचारियों का टीकाकरण है, ताकि भविष्य में संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो।
Leave A Comment