यूको बैंक का गृह ऋण एवं कार ऋण धमाका
रायपुर। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक यूको बैंक ने गृह ऋण एवं कार ऋण के लिए आकर्षक अभियान आरंभ किया है। यह जानकारी देते हुए रायपुर जोनल हेड एसआर पाण्डा ने बताया कि बैंक ने 1 अगस्त से 15 सितंबर 2021 तक संस्वीकृत एवं संवितरित गृह ऋण एवं कार ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में 100 फीसदी छूट प्रदान करने की पेशकश की है। यह जानकारी देते हुए बैंक के जोनल हेड एसआर पाण्डा ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्रोसेसिंग शुल्क शून्य रहेगा। जोनल हेड एसआर पाण्डा ने बताया कि यह ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा। ग्राहकों को अभियान से पूर्व गृह ऋण पर लगने वाले प्रोसेसिंग शुल्क 0.50 एवं अधिकतम 15000 रुपए तथा कार ऋण पर लगने वाले प्रोसेसिंग शुल्क 1 प्रतिशत एवं अधिकतम 1500 रुपए बचत होगी। इस समय बैंक में गृह ऋण के लिए ब्याज दर 6.90 प्रतिशत तथा कार ऋण के लिए ब्याज दर 7.45 फीसदी से शुरू होती है। सीमित अवधि के लिए आरंभ बैंक का यह ऑफर ग्राहकों के लिए बहुत आकर्षक एवं किफायती है।
Leave A Comment