रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के और अमेरिकी डालर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष मजबूती के बीच विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 (अस्थायी) प्रति डालर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.38 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.30 के उच्च स्तर और 74.43 के अपने निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में पिछले सत्र के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को विनिमय दर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.97 रह गया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 363.79 अंक की तेजी के साथ 52,950.63 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 1.07 प्रतिशत घटकर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 3,848.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
Leave A Comment