नकली सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
नयी दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस ने नकली सर्फ एक्सेल बनाने और उसे बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से 3247 किलो वाशिंग पाउडर बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद जांच शुरू की गयी । यह शिकायत एसिडुअस कनसल्टिंग इंडिया लिमिटेड के राजेश कुमार ने दर्ज करायी थी । पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कुरेनी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पाइरेसी के धंधे में लगा हुआ है और नरेला अनाज मंडी में उसकी एक दुकान भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment