सोना और चांदी की कीमतों में फिर तेजी ....देखें आज का भाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 123 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46 हजार 869 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमत भी 766 रुपये के उछाल के साथ 66 हजार 926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 66 हजार 160 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''कॉमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 123 रुपये की तेजी आई।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 25.71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
Leave A Comment