वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में चमक
मुंबई। बैंकों और वित्त कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। नवंबर के वायदा एवं विकल्प (डेरिवेटिव) सौदों की निपटान तिथि होने और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से स्थानीय बाजार में मजबूती रही। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 431.64 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,259.74 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 128.60 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी रही और यह 12,987 अंक पर बंद हुआ। बाजार बुधवार को मुनाफावसूली का दौर चलने से तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील का शेयर 5.16 प्रतशित की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और टाइटन भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ, मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
Leave A Comment