बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने का मौका, इन पोस्ट पर होगी भर्ती... ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in के माध्यम से निर्धारित समय में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती को लेकर इस वेबसाइट में विस्तृत जानकारी भी दी गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट, प्राइवेट बैंकर, ग्रुप सेल्स हेड एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर, पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट समेत 58 पदों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2021 या उससे पहले तक जमा किए जा सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) - 28 पद
प्राइवेट बैंकर - रेडियंस प्राइवेट - 20 पद
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट हेड (निवेश और बीमा) - 1 पद
इंवेस्टमेंट रिसर्च मैनेजर (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) - 2 पद
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट - 2 पद
एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर - 1 पद
प्रोडक्ट मैनेजर (व्यापार और विदेशी मुद्रा) - 1 पद
ट्रेड रेगुलेशन सीनियर मैनेजर - 1 पद
प्राइवेट बैंकिंग प्रोडक्ट हेड - 1 पद
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) - 1 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 58 पद
योग्यता-
हेड- वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 2 साल पोस्टग्रेजुएट डिग्री या मैनेजमेंट में डिप्लोमा हो तो और भी अच्छा होगा।
प्रोडक्ट मैनेजर (व्यापार और विदेशी मुद्रा) और प्राइवेट बैंकिंग प्रोडक्ट हेड: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार और/या समूह चर्चा और/या किसी अन्य चयन पद्धति के शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद के दौर पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी) के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को केवल सूचना शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
Leave A Comment