बृजराज शाला के पूर्व छात्र के रूप में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने साझा की भावनाएं
- समर कैंप में खेल-खेल में सीखने का संदेश, टीवी-मोबाइल से दूर रह शारीरिक विकास पर जोर
महासमुंद 17 मई 2025/ पीएम श्री शासकीय बृजराज प्राथमिक शाला, महासमुंद में आयोजित समर कैंप 2025 में आज का दिन खास रहा, जब कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समर कैंप को नई ऊंचाई दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, नगरपालिका परिषद महासमुंद अध्यक्ष श्री निखिलकान्त साहू, जिला स्काउट गाइड अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, पार्षद श्री हरबंश भाई, श्री रिंकू चन्द्राकर, श्री पप्पू ठाकुर, पूर्व पार्षद श्री विष्णु चन्द्राकर समेत अनेक वार्डों के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अपने पुराने विद्यालय में लौटे विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने विद्यालय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे नगर की सबसे पुरानी शिक्षा संस्था बताया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से कई गणमान्य नागरिक निकले हैं, और आज के छात्र ही कल के भविष्य हैं। उन्होंने छात्रों से स्कूल की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट चरित्र निर्माण का आह्वान किया तथा समर कैंप में अधिकाधिक बच्चों को भाग लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि स्कूल में किसी भी प्रकार के भौतिक संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकान्त साहू ने बच्चों को समर कैंप की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जुम्बा डांस, योग एवं अन्य गतिविधियों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, जो आज के डिजिटल युग में बहुत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को श्री ऐतराम साहू, श्री देवीचंद राठी, समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा एवं सहायक संचालक श्री नंदकिशोर सिन्हा ने भी संबोधित किया। प्रधानपाठक श्रीमती गोमती साहू ने समर कैंप में संचालित गतिविधियों—नृत्य, संगीत, म्यूजिक, आर्ट, क्राफ्ट, ड्राइंग आदि की जानकारी दी। कक्षा तीसरी के विद्यार्थी खुशाल साहू ने "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" गीत पर हारमोनियम वादन कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगायक एवं प्राचार्य श्री सुरेन्द्र मानिकपुरी द्वारा संगीत व गीत तथा उपप्राचार्य श्रीमती भावना गांधी द्वारा नृत्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह समर कैंप 23 मई तक जारी रहेगा। इस विशेष अवसर पर बीईओ श्री लीलाधर सिन्हा, सीएसी श्री सुरेंद्र चंद्राकर, शिक्षकगण, पालकगण एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Leave A Comment