ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में उत्‍साह से राम रक्षा स्‍त्रोत, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

0-आध्‍यात्मिक समिति की पहल पर जारी अभियान में 72वें सप्‍ताह भी पहले की तरह ही जोश कायम
रायपुर।
महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की पहल पर हर शनिवार को होने वाला राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ 17 मई को 72वें सप्ताह भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। रोहिणीपुरम, डंगनिया, कोटा, टाटीबंद, अमलीडीह, बूढ़ापारा समेत अधिकांश केंद्रों की महिलाओं ने अपने सदस्यों के घरों अथवा आसपास के मंदिरों में हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि शनिवार शाम को टाटीबंध महिला केंद्र की टीम ने गणेश मंदिर हाल में हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ किया। इस दौरान अंजलि‍ खेर, कुंदा अत्रे, सोनल पेदे, हर्षा पेदे, सारिका पोराटे, अंजलि‍ देवोधी, रचना विंचुलकर, विनिता मरकले, नंदा दहिकर, रश्मि गोवर्धन, संगीता देशपांडे, वंदना आठले, जया देशमुख, रेणु देशमुख और लीना साठे प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
आस्‍था के मुताबिक रोहिणीपुरम केंद्र की महिलाओं ने प्राची गनोदवाले के घर पर राम रक्षा और हनुमान चालीसा का मिलकर पाठ किया। आयोजन में अलका कुलकर्णी, अचला मोहरीकर, अपर्णा जोशी, अपर्णा वराडपांडे, चित्रा बलकी, मीरा कुपटकर, साधना बहिरट, सौ. गनोदवाले, मंगला पुराणकर सहित अनेक सभासदों ने एक स्‍वर में राम रक्षा स्‍त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने महाराष्ट्र मंडल में अपनी नियमित बैठक आयोजित कर राम रक्षा स्‍त्रोत और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इस दौरान अनुभा जाऊलकर, दिव्या पात्रीकर, दीपांजलि भालेराव, प्रीति रणधीरे, प्रीति काले, प्रियंका, रश्मि, श्रद्धा देशमुख, श्रद्धा मरघड़े, चित्रा जावलेकर, अनुजा महाडिक, नमिता शेष, संध्या अनिल कुमार, विजया भाले, शिल्पा पराड़, ज्योति डोलस, अर्चना कुलकर्णी, अनामिका महाजन और शुभांगी रूद्रजवार सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने अपनी उपस्थिति‍ दर्ज की।
कोटा केंद्र की महिलाओं ने वरिष्ठ सदस्य वैजयंती शेंडे के कबीर नगर स्थित घर पर राम रक्षा स्‍त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस कार्यक्रम में मोहिनी भिड़े, मल्लेवार, आरती दिवाटे, सौ. हेलोडे, सुदक्षिणा शेंडे, जया देशमुख, माधुरी इंगोले, वैशाली पुरोहित, वंदना कालमेघ, श्वेता खरे, विदुला चिखलीकर, प्रीति यादव, वर्षा चोपकर, शुभांगी शेंडे, गौरी शेंडे सहित बहुत सी महिलाओं ने सामूहिक पाठ में अपने स्‍वर भी मिलाए।
अमलीडीह केंद्र की महिलाओं ने रजत प्राइम में राम रक्षा और हनुमान चालीसा का मिलकर पाठ में किया। इस दौरान अर्चना भाकरे, अर्चना धर्माधिकारी, अक्षरा भगाडे, नीता डूमरे, सुगंधा, ममता जगताप, प्रिया काडु, प्रेरणा सप्रे, मेघा जोशी, शोभा सोनाये, ऋतिका चंदेल समेत केंद्र की अन्‍य महिलाओं ने एक स्वर में पाठ किया। इनके अलावा भी महाराष्‍ट्र मंडल के कई केंद्रों में राम रक्षा स्‍त्रोत और हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english