ब्रेकिंग न्यूज़

नगर सेना में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

रायपुर। देश की सीमाओं पर लगातार बदलते हालात के बीच नागरिक सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। ऐसे समय में जब दुश्मन न केवल सीमा पर बल्कि आम जनता के बीच भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश करता है, तब जरूरत होती है एक ऐसे प्रशिक्षित नागरिक वर्ग की, जो संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ खड़ा हो और खुद भी आत्मरक्षित हो सके। इसी उद्देश्य से नगर सेना की ओर से सिविल डिफेंस वालंटियर्स के रूप में आम नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
डॉक्टर, इंजीनियर, छात्र, नर्स, ड्राइवर, वकील, नाविक, कुशल तैराक, सेवानिवृत्त कर्मचारी और अन्य आम नागरिक My Bharat पोर्टल (https://mybharat.gov.in) या जिला सेनानी, नगर सेना, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, रायपुर के कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क नंबर 0771-2418823 पर संपर्क किया जा सकता है।
सिविल डिफेंस का हिस्सा बनना सिर्फ एक सेवा नहीं, यह हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। यह वह विशेष वर्ग होता है जो आपदा, हवाई हमले, बाढ़, भूकंप या दुर्घटना जैसी आपात स्थितियों में न केवल खुद को बचाता है, बल्कि प्रशासन को सहयोग करते हुए समाज की भी रक्षा करता है।
इस राष्ट्र ने कई संकट झेले हैं, और हर बार नागरिकों ने एकजुट होकर देश का साथ दिया है। इस बार भी, यदि जरूरत पड़ी, तो सीमा पर हमारी सेना के साथ शहरों में आप जैसे सिविल डिफेंस वालंटियर तैनात होंगे। इसलिए समय ना गंवाएं, खुद को प्रशिक्षित करें और देश सेवा में सहभागी बनें।
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english