सरायपाली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल
महासमुंद। महासमुंद जिले के सरायपाली में शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे एक बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शीतला मंदिर के पास एक ही बाइक पर सवार चार युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे। मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।हादसे में बेलमुंडी गांव के किशन भोई (20) और अनीश बांक (20) की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष बांक (22) और गोपाल कोड़ाकू (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि चारों युवक एचएफ डीलक्स बाइक (नंबर CG-06 GB 7691) पर सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की तत्काल मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment