ईडब्ल्यूएस की जमीन से अवैध निर्माण को निगम ने किया बेदखल
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से है अप्रूवल
भिलाई नगर। राधिका नगर वार्ड क्र. 7 मैत्री विहार कॉलोनी स्थित नजूल एवं ईडब्ल्यूएस की जमीन में अवैध कब्जाधारियों पर जोन 1 के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला ने टीम के साथ बनाए गए बाउंड्री वॉल को जेसीबी से गिरा दिया है। इस दौरान कोई भी मालिकाना हक जताने नहीं आया है।
ईडब्ल्यूएस एवं नजूल की जमीन पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अप्रूवल है। इस जमीन में लगातार कई वर्षों से भू माफिया जमीन दलाल, कब्जा करने के लिए प्रयासरत हैं। उपरोक्त जमीन को एक वर्ष पहले अवैध कब्जा धारियों से नगर निगम भिलाई ने शिकायत के आधार पर तत्काल कब्जा मुक्त किया था।
ज्ञात हो कि पुनः उपरोक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जिसे तत्काल रोक लगाने एवं बेदखली करने की मांग स्थानीय पार्षद आदित्य सिंह एवं युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन द्वारा की गई थी। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित ईडब्ल्यूएस की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
ईडब्ल्यूएस की जमीन दीक्षित कॉलोनी की गांधीनगर में था जहां पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था उसी के बगल में प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केंद्र का कॉलेज संचालित हो रहा है पूर्व में वहां वृक्षारोपण किया गया था कुछ कब्जाधारियों द्वारा वहां पर दूसरे क्षेत्र के खसरे नंबर को वहां दर्शा करके कब्जा कर रहे थे जिसे राजस्व के पटवारी द्वारा सीमांकन किया गया इससे सिद्ध हो गया कि यह ईडब्ल्यूएस की जमीन है जहां पर नगर निगम भिलाई जहां ईडब्ल्यूएस बनाने का मकान प्रस्तावित है। कार्रवाई के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आदित्य सिंह एवं जोन 1 के राजस्व टीम उपस्थित रहे।
Leave A Comment