हम भारत के साथ समझौते के बहुत करीब हैं: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वाशिंगटन भारत के साथ व्यापार समझौते करने के ‘‘बहुत करीब'' है। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस' में बहरीन के प्रधानमंत्री एवं युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत के साथ समझौते करने के बहुत करीब हैं...।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं... शायद भारत के साथ भी हमारा समझौता होने वाला है। मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं।
जब मैं पत्र भेजूंगा तो वह समझौता हो जाएगा।'' अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक दिन पहले कहा था कि भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर काम जारी है और अमेरिका को भारतीय बाजार तक पहुंच मिलेगी। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता इंडोनेशिया के साथ किए गए करार के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत मूलतः उसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत में प्रवेश मिलेगा। आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश में हमारी पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे और अब हमें वहां प्रवेश मिल रहा है। यही हम शुल्क के जरिये कर रहे हैं...।''
Leave A Comment