डूंडा में रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोले जाने का विरोध
रायपुर। डूंडा पाम मिडास के पास फ्रेंड्स क्लब कॉलोनी के अंदर रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने का विरोध शुरू हो गया है। पुराना धमतरी रोड स्थित शासकीय विद्यालय डूंडा के समीप , फ्रेंड्स क्लब , पाम मिडास , ई 3 , न्यू स्वागत विहार और आसपास की आवासीय कॉलोनी में शराब दुकान को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है । कॉलोनी और आसपास के रहने वालों ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
यहां के लोगों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से कॉलोनी का माहौल खराब होगा और असामाजिक तत्वों का वर्चस्व बढ़ेगा । लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्यवाही कर शराब दुकान को हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ये दुकान लगभग 1 माह पहले डूंडा बस्ती में खुली थीं। शराब दुकान के पास स्कूल भी है और अब स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों ने तत्काल प्रभाव से शराब दुकान हटाने की मांग की है।.
Leave A Comment