अवन्ति विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में अब जलभराव की समस्या नहीं आएगी
नई और चौड़ी पुलिया तैयार
निगम जोन 9 द्वारा निर्मित बहु प्रतिक्षित नई और चौड़ी पुलिया का उद्घाटन कर आवागमन उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रिक्शे पर सवार होकर पुलिया पार कर प्रारम्भ करवाया
आयुक्त श्री विश्वदीप, पार्षदों, आमजनों की रही उपस्थिति
रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत अवन्ति विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या दूर करने विगत लगभग 1 माह से यातायात डायवर्ट कर निर्मित की जा रही बहुप्रतीक्षित नई और सुगम निकास हेतु चौड़ी की गयी पुलिया का कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात उसको पार करने रिक्शे पर सवार होकर रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नई पुलिया पर आवागमन का शुभारम्भ नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, श्री राजेश गुप्ता, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास सहित गणमान्यजनों, वार्डवासियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में किया.
रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने वार्ड पार्षदों, आमजनों सहित श्रीफल फोड़कर नवनिर्मित चौड़ी पुलिया का उद्घाटन कर उस पर पुनः आवागमन प्रारम्भ किया.
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नई और चौड़ी पुलिया का निर्माण कर क्षेत्र में छोटी और संकरी पुलिया के कारण हर वर्ष बारिश में मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में होने वाली जलभराव की जनसमस्या को दूर करने का कार्य करने हेतु रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, पार्षदगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया.
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नागरिकों, विशेषकर वहाँ के रहवासियों को नई चौड़ी पुलिया पर आवागमन का शुभारम्भ होने पर हार्दिक बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि नई और चौड़ी पुलिया बन जाने से अवन्ति विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या दूर हो सकेगी और यहां शीघ्र स्वच्छ और स्वस्थ और सुन्दर वातावरण कायम हो सकेगा.
रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने सभी नागरिकों से रायपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर और विकसित बनाने नगर पालिक निगम रायपुर को सहयोग करने की विनम्र अपील की.
Leave A Comment