मानिकपुर के जंगल से साल की इमारती लकड़ी जप्त, वाहन छोड़कर तस्कर भागे
रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत वन विभाग ने हजारों रुपए मूल्य की साल की इमारती लकड़ी जप्त की है। वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मानिकपुर के जंगल से साल की इमारती लकडिय़ों को काटकर तस्करी की रही है। बुधवार की देर रात करीब 3:30 बजे वन विभाग कि टीम ने चाकी- चुमरा के बीच घेराबंदी कर तस्करों के मंसूबों में पानी फेर दिया। वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर वाहन एवं लकड़ी को छोड़कर फरार हो गए।
विभाग की टीम ने मौके से 16 नग साल की इमारती लकड़ी और वाहन को जप्त कर लिया है। साथ ही तस्करों की तलाश भी शुरू कर दी है।
Leave A Comment