कलेक्टर ने ली वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
बालोद, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ रविवार, 20 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पौधरोपण हेतु निर्धारित स्थल के अलावा वन महोत्सव कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment