राजस्व विभाग के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर दी गई विदाई
0- कलेक्टर, एडीएम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
बालोद, संयुक्त जिला कार्यालय बालोद में राजस्व शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 श्री लोकेश देवांगन एवं कलेक्टर रीडर क्रमांक 02 श्रीमती नेहा गोनार्डे के जिले से अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित होने पर संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि सहायक ग्रेड 02 श्री लोकेश देवांगन का राजस्व मंडल बिलासपुर एवं कलेक्टर रीडर क्रमांक 02 श्रीमती नेहा गोनार्डे का जिला कार्यालय राजनांदगांव में स्थानांतरण हुआ है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, कार्यालय अधीक्षक श्री अश्वनी नायक, सहायक अधीक्षक श्री महेश पिस्दा, कलेक्टर रीडर श्री दीपक रामटेके सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने इन दोनों कर्मचारियों के कार्यों एवं व्यवहार की सराहना की। अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थानांतरित दोनों कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नवीन जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave A Comment