बालोद जिले में 20 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लिखा जाएगा एक नया अध्याय
-जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख पौधे रोपे जाएंगे
-कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पहुँचकर किया अंतिम तैयारियों का अवलोकन
बालोद ।बालोद जिले में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने कल 20 जुलाई को जिला प्रशासन की पहल एवं जिलेवासियों की सक्रिय सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कल प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही जिले के सभी 05 जनपद पंचायतों एवं 09 नगरीय निकायों के विभिन्न स्थानों पर लगभग 02 लाख पौधों का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का पुनीत कार्य संपादित किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर अंतिम तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने मंच, प्रवेश द्वार, पौधरोपण हेतु निर्धारित स्थल, बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन भी किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी जनपद एवं नगरीय निकायों से जुड़े अधिकारियों से वर्चुअली संपर्क स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में आयोजित इस वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री डिम्पी बैस एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment