ब्रेकिंग न्यूज़

बालोद जिले में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी के लिए रहेगा सदैव अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायी: शर्मा

जिले में 01 लाख 74 हजार पौधरोपण से बालोद जिले में जुड़ा नया अध्याय
उप मुख्यमंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर, एसपी, डीएफओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने अपने-अपने माँ के नाम से लगाया एक-एक पौधा
उप मुख्यमंत्री सांसद सहित अन्य अतिथियों के अलावा सभी वर्ग के लोगों ने जिला प्रशासन की इस अभिनव, जनकल्याणकारी एवं पुनीत कार्य की सराहना
बालोद/
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा आज जिले में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिले में ऐतिहासिक एवं पावन, पुनीत कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिले में जनहित में किए गए इस नेक कार्य के फलस्वरूप आज का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी के लिए सदैव अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायी रहेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, पूर्व विधायक श्री बिरेन्द्र साहू एवं श्री प्रीतम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा एवं श्री राकेश यादव सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री केसी पवार, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री राकेश यादव (छोटू), ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्री बहुर सिंह नेताम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं एवं संगठन के प्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर आज जिले में आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से बालोद जिले में सभी वर्गों के लोगों के द्वारा कुल 01 लाख 74 हजार पौधों के रोपण के फलस्वरूप एक साथ वृहद स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में पौधरोपण करने का जिले में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री भोजराज नाग एवं अन्य सभी अतिथियों के अलावा सभी वर्ग के लोगों ने बालोद जिला प्रशासन की इस अभिनव, जनकल्याणकारी एवं पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं यादगार बताया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने माता श्रीमती कृष्णादेवी शर्मा, सांसद श्री भोजराज नाग ने अपनी माता श्रीमती नूतन बाई नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चन्द्राकर ने अपनी माता श्रीमती कलाबाई के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अपनी माता श्रीमती लिली यादवेन्द्र के नाम से पौधरोपण किया। इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों, गणमान्य जनों, मीडिया कर्मियों सहित आम नागरिकों ने भी अपने-अपने माँ के नाम से एक-एक पौधे का रोपण किया।
    उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद पैमाने पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर उसे सफलतापूर्वक अमलीजामा पहनाने का जो अभिनव कार्य किया गया है वह बहुत ही सराहनीय एवं प्रेरणादायी है। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता के साथ-साथ हमारी माताओं और बहनों की सक्रिय भागीदारी बहुत ही काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि हमारे माताओं और बहनें जब कोई संकल्प ले लेती है, तो उस संकल्प को पूरा करके ही छोड़ती है। श्री शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा आज आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि जब हम रोजमर्रा के कार्यों के अलावा जन कल्याण के पुनीत भावना को लेकर जनहित में इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाते है तब वह कार्य सभी के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायी बन जाता है। उन्होंने कहा कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस पावन कार्य का लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को चीरकाल तक मिलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा के पौधरोपण तथा पौध संरक्षण के अलावा पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन कार्य के प्रति किए जाने वाले कार्य एवं अप्रीतिम लगाव की भी भूरी-भूरी सराहना की। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वेबएक्स के माध्यम से जिले के सभी पांचों विकासखण्ड से जुड़े पर्यावरण संरक्षण तथा पौधरोपण के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इन सभी लोगों के कार्य की सराहना करते हुए सभी के लिए पे्ररणादायी बताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में उनके द्वारा 01 वर्ष पूर्व में रोपे गए नीम के पौधे के बड़े होेन पर सराहना की। समारोह में श्री शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अनिवार्य रूप से पौधरोपण करने तथा उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की समुचित उपाय सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने बालोद जिला प्रशासन एवं वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तेजी से बदल रहे जलवायु परिवर्तन के फलस्वरूप उसका दुष्प्रभाव मानव जाति के अलावा संपूर्ण जीव-जगत पर पड़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कुआं, तालाब एवं सरोवर निर्माण के साथ-साथ पौधरोपण के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पुराणों में उल्लेख किया गया है कि एक पेड़ लगाने के पुनीत कार्य को दस पुत्रों के बराबर माना गया है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस दिशा में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का भी उल्लेख किया। सांसद श्री नाग ने जिले के प्रत्येक नागरिकों से ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर उनके सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के दिशा में महत्वपूर्णण योगदान सुनिश्चित करने की अपील की।
    इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अत्यंत यादगार बताया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सभी वर्गों की सहभागिता बालोद जिले में वनमहोत्सव के कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जनों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाज के सभी वर्गों के सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलीभूत होने के कारण जिले में पौधरोपण का यह महत्वपूर्ण अभियान जन आंदोलन का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित इस समारोह में जिले के सभी पांचों विकासखण्डों के अलावा 02 नगर पालिका एवं 07 नगर पंचायतों को वेबएक्स के माध्यम से एवं शेष स्थानों को सोशल मीडिया से जोड़कर उनसे वर्चुअली संपर्क स्थापित किया गया है। इस अवसर पर जिले में लगातार घटते भूजल स्तर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 के भू-जल सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार जिले के गुरूर विकासखण्ड क्रिटिकल जोन में शामिल है। उन्होंने भविष्य में आने वाली भूजल संकट से निपटने हेतु बालोद जिले में जल जतन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल जतन अभियान के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों के सहभागिता से किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप जल संचय भागीदारी के कार्य में बालोद जिला पूरे देश में तीसरा स्थान पर है। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जिले में इस वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधरोपण के पूर्व एवं पौधरोपण के पश्चात् पौधरोपण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए संपूर्ण जिलेवासियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों सहित भिलाई स्टील प्लांट, निको, आईसीआईसीआई बैंक, राइस मिल ऐसोसिएशन सहित सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवं उनके प्रतिनिधियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, सांसद एवं अतिथियों के द्वारा आज के इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों का सम्मान भी किया। इसके अंतर्गत समारोह में अतिथियों के द्वारा डाॅ. पद्म जैन, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, उप वनमण्डलाधिकारी सुश्री डिम्पी बैस, डाॅ. प्रदीप जैन, संयुक्त जिला कार्यालय के अधीक्षक श्री अश्वनी नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा भिलाई स्टील प्लांट, निको, आईसीआईसीआई बैंक, राइस मिल ऐसोसिएशन एवं पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री भोजराज नाग एवं अन्य अतिथियों के समारोह स्थल में आगमन आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम स्थल में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम उप मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उसे नमन किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english