संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में रोपा रूद्राक्ष का पौधा
बालोद/ दुर्ग संभाग के संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने अपनी माँ श्रीमती श्याम बाई राठौर के नाम पर पौधरोपण किया और संबंधितों को पौधे की देखभाल करने एवं सुरक्षा की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संभाग आयुक्त को बताया कि जिले में विगत 20 जुलाई को सभी वर्गों की सहभागिता से 01 लाख 74 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर उपस्थित थे।
Leave A Comment