कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने की संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों का औचक निरीक्षण
मौके पर अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा समय पर कार्यालय नही पहुँचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
कार्यालय को व्यवस्थित रखने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला कोषालय अधिकारी, खनिज शाखा, समग्र शिक्षा आदि कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आज सुबह 10 बजे कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अनुराग त्रिवेदी, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद भारद्वाज, जिला आबकारी अधिकारी श्री योगेश्वर कुमार द्विवेदी, सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्रद्धा दिल्लीवार सहित जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 टिकेश्वर निषाद, श्री गिरधर, श्री फगवाराम एवं भृत्य श्रीमती द्रोपदी बाई सोनसर्वे के अलावा खाद्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ श्री दिनेश मण्डावी मौके पर अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित उन सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद नही पाए जाने पर इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन कटौती करते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने खनिज अधिकारी कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा, आदिम जाति कल्याण, जनसंपर्क, खाद्य, जिला योजना एवं सांख्यिकी, अंत्यावसायी, जिला हथकरघा, जिला कोषालय, आबकारी, जिल खनिज एवं न्यास संस्थान, महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन, समग्र शिक्षा, क्रेडा, श्रम, अपर कलेक्टर कक्ष, नाजिर शाखा, स्थापना शाखा एवं प्रतिलिपि शाखा सहित जिला कार्यालय सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज उनके निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का सुबह 10 बजे से कार्यालयीन अवधि शाम 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। श्रीमती मिश्रा ने समय पर कार्यालय नही पहुँचने वाले तथा अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति के उपरांत कार्यालयीन कार्य से बाहर जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यालय अधीक्षक को इन अधिकारी-कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का मिलान कर इसकी पुष्टि कराने को कहा।
इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की टेबल, कुर्सी के अलावा दस्तावेज आदि को व्यवस्थित कर कार्यालय के गरिमा के अनुरूप बेहतर एवं सुव्यस्थित स्वरूप में रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अपने-अपने कार्यालयों के अलावा कार्यालय के सामने स्थित बरामदे का भी नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बरामदे एवं कक्ष आदि में हरे-भरे गमले इत्यादि रखवाने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचकर निर्धारित समयावधि तक कार्यालय में उपस्थित रहकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।
Leave A Comment