संगवारी गुरूजी हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त तक
बालोद/ जिले मे संचालित शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तथा आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौण्डी के प्राथमिक शाला मे जहां दर्ज संख्या अधिक है, तथा शिक्षकों की संख्या कम है। ऐसी शालाओं का चिन्हांकन कर उक्त शाला में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन बालोद द्वारा 'संगवारी गुरूजी" के रूप में व्यवस्था कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मरकले ने बताया कि इसके तहत संगवारी गुरूजी हेतु 01 अगस्त 2025 सायं 04:00 बजे तक आवेदकगण आवश्यकता वाली संबंधित विद्यालय संस्था प्रमुख के पास आवेदन जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट http://www.balod.gov.in में तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद / जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में देखा जा सकता है।
Leave A Comment