सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
ग्राम सिवनी स्थित रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मीडिया प्रतिनिधिगण
बालोद/ जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जिला पंचायत के समीप सिवनी रोड स्थित रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 में आज जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संतोष साहू, जिला प्रेस क्लब के महासचिव श्री राहुल भूतड़ा, श्री फिलिप चाको, श्री रवि भूतड़ा, श्री विजय जैन मित्तल, श्री अजय अग्रवाल, श्री किशोर साहू, श्री लक्ष्मीकांत बंसोड़, श्री सौरभ जैन, श्री संजय सोनी, श्री हरिवंश देशमुख, श्री शैलेश सिंह, श्री साजू चाको, श्री अनीश राजपूत, श्री तिलक राम देशमुख, श्री रूपचंद जैन, श्री देवेन्द्र साहू, श्री राकेश द्विवेदी, श्री नरेश श्रीवास्तव, श्री अमजद चैहान, श्री जागेश्वर सिन्हा, श्री खिलावन प्रसाद चन्द्राकर, मीनू साहू, श्री परस साहू सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी पत्रकारों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर ने भी पौधरोपण कर सघन वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में उप वनमण्डलाधिकारी सुश्री डिम्पी बैस सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment