पीएम सूर्य घर योजना का शिविर लगाया जा रहा
भिलाईनगर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का नागरिको को लाभ दिलाने शहर के विभिन्न स्थलों में 10 से 14 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया गया है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नेहरू नगर सियान सदन में शिविर का लगाया गया, जिसमें भिलाई के नागरिको को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से क्या-क्या लाभ है, उसकी जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही सूर्य घर योजना हेतु इच्छुक उपभोक्ताओं का पंजीयन कराया जा रहा है। सभी उपभोक्ताओ को अपने घर के छतो एवं रिक्त स्थलों में आनग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाने प्रोत्साहित किया जा रहा है। आनग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाने से प्रतिमाह 300 युनिट बिजली तक की योजना का लाभ लेने पर 78000 हजार तक सब्सिडी आवश्यकतानुसार सस्ते ब्याज दर पर बैंको द्वारा लोन भी प्रदान किया जा रहा है। 2 किलो वाट तक अनुदान राज्य से 30 हजार व केन्द्र से 60 हजार तक, 3 किलो वाट तक राज्य से 30 हजार व केन्द्र से 78 हजार रूपये तक का सब्सिडी शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
आनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर यदि अतिरिक्त बिजली बचता है तो सी.एस.ई.बी. बचत बिजली को अपने यहां स्टोर करेगी, जब भी व्यक्ति को आवश्यकता होगी उसे बिजली प्रदान किया जायेगा। सब्सिडी के साथ जो सिस्टम लगवायेगा उसे 6.0 से 6.5 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंको द्वारा लोन प्रदाय किया जायेगा। निगम भिलाई के निवासियो, जनप्रतिनिधियो, वार्ड पार्षद, हाउसिंग सोसायटी, कालोनियों आदि में जाकर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिससे शासन के इस प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सब लाभ ले सकें। शिविर के दौरान जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला उपस्थित रहे।
Leave A Comment