सरयूपारीण ब्राम्हणसभा भवन में विधायक निधि से अतिरिक्त कक्ष निर्माण सरजूबांधा मुक्तिधाम में विकास कार्य हेतु किया भूमिपूजन
दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने समापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद स्वप्निल मिश्रा, स्मेश सपहा, प्रमोद कुमार साहू, जयश्री नायक सस्यूपारीण ब्राम्हण सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला सरजूबांधा मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष माधव यादव सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ किया भूमिपूजन
सरजूबांधा मुक्तिधाम में शेड निर्माण विधायक निधि से करवाने की दक्षिण विधायक की घोषणा
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसमा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन 6 अंतर्गत शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 अंतर्गत सरयूपारिण ब्राम्हण सगा समाज के अतिरिक्त कक्ष सामुदायिक भवन निर्माण हेतु इंदिरा गांधी, संजय नगर, रिंग रोड नंबर-1 में विधायक निधि मद से 10 लाख की स्वीकृत राशि में और वार्ड 62 अतर्गत सरजूबाँधा श्मशानघाट मुक्तिधाम में विकास कार्य हेतु विधायक निधि से 5 लाख की स्वीकृत लागत से नये विकास कार्य करवाने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन नगर निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्री रमेश सपहा, श्री प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती जयश्री नायक, सरयूपारिण ब्राम्हण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला, सरजूबांधा मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष श्री माधव यादव सहित सरयूपारिण ब्राम्हण समा के पदाधिकारियो, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवको, आम जनों के मध्य किया।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने सरजूबाँधा मुक्तिधाम में रायपुर दक्षिण विधायक निधि मद से राशि स्वीकृत कर शेड निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की घोषणा की। रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव को विधायक निधि में स्वीकृति अनुसार कार्य तत्काल प्रारंभ करवाते हुए तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ सतत मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता से सुनिश्चित कखाने के निर्देश दिये। नगर निगम जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता ने विधायक निधि से नये स्वीकृत विकास कार्यों को जोन 6 के वार्ड क्रमांक 62 में जनहित में भूमिपूजन कर प्रारम करने पर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को हार्दिक धन्यवाद दिया।
Leave A Comment