श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन झांकी रूट में रायपुर नगर निगम नगर निवेश विभाग ने सभी पुराने /जर्जर भवनों पर स्टीकर लगाकर नागरिकों से पुराने / जर्जर भवन से उचित दूरी बनाये रखने और उसके नीचे खड़े ना होने की अपील की
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता और नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा दिनांक 8 सितम्बर 2025 की रात्रि में राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो से निकलने जा रही श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन चल झांकी के निर्धारित रूट मार्ग में सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, अवधियापारा, अमीनपारा, बैजनाथपारा मार्ग में स्थित विभिन्न पुराने /जर्जर भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर जर्जर / पुराने भवनों की तत्काल मरम्मत करवाने अथवा उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैँ और 8 सितम्बर को रात्रि में निकलने वाली श्रीगणेश विसर्जन चल झांकी रूट मार्ग पर स्थित सभी पुराने/ जर्जर भवनों में स्टीकर लगाकर पुराने / जर्जर भवन से उचित दूरी बनाये रखने और उसके नीचे खड़े ना होने की नगर निवेश विभाग ने नागरिकों से अपील की है.
Leave A Comment