ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद जिले में रन फॉर आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

-विधायक श्री सिन्हा ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ
 महासमुंद  / राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मंगलवार  को   विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा भगवान धनवंतरी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आयुर्वेद दिवस पर दिए गए संदेश का वाचन किया। विधायक श्री सिन्हा ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ हम आयुर्वेद को भी अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि यह हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ अमूल्य धरोहर है। कार्यक्रम में मिलेट्स, औषधीय द्रव्य एवं पौधों की प्रदर्शनी का अवलोकन जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने किया। साथ ही अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, श्री राजू चंद्राकर, श्री संदीप वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
साथ ही रन फाॅर आयुर्वेदा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल एवं कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौड़ में लगभग 500 धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इनमें डॉ. एकता लंगेह, सहित वृद्धजन, दिव्यांगजन, वन विभाग के प्रशिक्षु, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे। दौड़ का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिये ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी सहित विभिन्न पद्धतियों के विशेषज्ञों ने निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण की सेवाएं प्रदान कीं। विशेष शिविरों में हृदय रोग एवं उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक स्वास्थ्य, महिलाओं में एनीमिया, हड्डी एवं संधि रोग तथा त्वचा एवं एलर्जी संबंधी परामर्श दिया गया तथा आयुष आधारित स्वास्थ्य शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मैराथन से पूर्व 738 प्रतिभागियों को आयुर्वेदिक क्वाथ वितरित किया गया। कुल 532 लोग स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए, जिनमें 447 आयुर्वेद, 51 होम्योपैथी एवं 34 यूनानी पद्धति से लाभान्वित हुए। 71 हितग्राहियों का ब्लड शुगर टेस्ट तथा 35 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण निःशुल्क किया गया। इस शिविर में डॉ. नेहा विक्टर, डॉ. यशवंत चंद्राकर, डॉ. रुचि तिवारी, डॉ. सरोज कुमार धृतलहरे, डॉ. माधवी कुशवाहा (होम्योपैथी), डॉ. पुष्पा साहू (यूनानी), डॉ. सृष्टि चंद्राकर, डॉ. देवेंद्र सिंह कुंजाम, डॉ. उत्कर्ष वर्मा, डॉ. रागिनी गुप्ता, डॉ. खैरुन्निशा, डॉ. बबीता भगत सहित अन्य विशेषज्ञों एवं स्वास्थ्य कर्मियों विशेष योगदान रहा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english