कमिश्नर श्री कावरे ने एग्रीस्टेक पंजीयन की जानकारी ली
-शेष किसानों को अतिशीघ्र पंजीयन के दिए निर्देश
महासमुंद / संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा आज पिटियाझर समिति में एग्रीस्टेक एवं किसान पंजीयन संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा, शाखा प्रबंधक सहित समस्त समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही समिति से जुड़े अनेक कृषकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर द्वारा एग्रीस्टेक प्रणाली एवं किसान पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी ली गई तथा कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने यहां उपस्थित कृषकों से भी उनकी समस्याओं एवं सुझावों के संबंध में चर्चा की। जिससे आगामी कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं सुगमता लाई जा सके। उन्होंने किसानों को समझाईश दी कि किसानों के पंजीयन के लिए यह प्रक्रिया आवश्यक है, इसलिए शेष किसान साथी अतिशीघ्र पंजीयन कर लें।
नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष एक लाख 53 हजार 165 किसानों ने धान विक्रय किया था। अभी तक एग्रीस्टेक पोर्टल में एक लाख 43 हजार 382 किसानों ने पंजीयन किया है। शेष 9 हजार 783 किसान पंजीयन कर रहे हैं। जिसके लिए किसानों को समझाईश दी जा रही है।












.jpg)

Leave A Comment