रायपुर संभागीय कमिश्नर श्री कांवरे द्वारा शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण
-बच्चों के जिज्ञासुपन और अनुशासन से प्रभावित हुए कमिश्नर
-कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए
- अंग्रेजी में ली गई शपथ की सराहना की
महासमुंद / रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री महादेव कावरे द्वारा आज महासमुंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा एवं सेजेस तुमाडबरी नयापारा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर महासमुंद श्री विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, बीईओ श्री लीलाधर सिन्हा, बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा, सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री कावरे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा में प्रत्येक कक्षा में जाकर त्रैमासिक परीक्षा का निरीक्षण किया एवं प्रश्न पत्र देखकर विद्यार्थियों से नक्शा एवं भूगोल संबंधी प्रश्न पूछे। अटल टिंकरिंग लैब में तीन बालिकाओं की उपलब्धियों की सराहना की तथा चेन्नई गई छात्रा से विज्ञान विषय पर जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने छत्तीसगढ़ी खोयला (खुला) एवं आचार तिवरा भाजी, आम खुला, कोचाई, कटहल, आंवला, नींबू के आचार के बारे में रोचक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से उनके लक्ष्यों एवं प्रेरणा के बारे में बातचीत की। छात्रा मेघना चन्द्राकर ने एसपी बनने की इच्छा जताई, अन्य छात्रों ने कलेक्टर व डॉक्टर बनने का लक्ष्य बताया। परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पारिजात का पौधा रोपण किया गया।
सेजेस तुमाडबरी नयापारा निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली के बच्चों से आत्मीय भाव से मिलते हुए उनसे अंग्रेजी में अपना नाम, माता-पिता का नाम लिखने को कहा। बच्चों ने उत्साह के साथ ग्रीन बोर्ड में नाम लिखे। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए अंग्रेजी में ली गई शपथ की सराहना की। लाइब्रेरी में द्विभाषी पुस्तक पढ़ते बच्चों से संवाद किया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से म्उब² की थ्योरी एवं अग्नाशय का कार्य संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने सही उत्तर दिया।
कमिश्नर ने प्रार्थना सभा में रघुपति राघव राजा राम, राष्ट्रगान, राज्य गीत, मुख्य समाचार एवं आज का सुविचार जैसी गतिविधियों को देखा जिससे वे प्रभावित हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं दीपक बनो, अपने अंधेरों को स्वयं दूर करो। परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है, अपने सपनों को अवश्य पूरा करो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने बच्चों को अधिक अंक प्राप्त करने हेतु उत्तर लेखन की तकनीक बताई। उन्होंने कहा कि विषय की गहन समझ, प्रश्न की स्पष्टता एवं उत्तर को भागों में विभाजित कर लिखना बेहतर होता है। इस अवसर पर प्राचार्य बेलसोंडा श्रीमती शोभा सिंहदेव, प्राचार्य सेजेस श्रीमती अमी रूफस, व्याख्याता श्री जगदीश सिन्हा, श्री प्रमोद कन्नौजे, श्री विकास यादव एवं संपूर्ण विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।












.jpg)

Leave A Comment