विकासखण्ड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन
- श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल हुए पुरस्कृत
बलरामपुर । जिले में विकासखण्ड स्रतीय करमा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर, रामचन्द्रपुर में विकासखंड स्तरीय करमा महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में ग्राम पंचायतों के करमा नृत्य दलों ने भाग लिया। प्रतिभागीयों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्षन नृत्य शैली, गायन, वेशभूषा, वाद्ययंत्र पर किया तथा निर्णायक समिति के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन पर नंबर देकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का निर्धारण किया गया तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विकासखंड राजपुर के हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा शामिल हुई। कर्मा महोत्सव में राजपुर के 22 ग्राम पंचायत के टीमों ने भाग लिया, जिसमें कर्मा में 16, कर्मालीला में 02, शैला 03 और सेंधौ में 01 टीम/प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार ओकरा की टीम विजेता रही उन्हें 3100 रुपये एवं मांदर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीम को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उदेश्वरी पैकरा के द्वारा 1000-1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से आए ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जनपद स्तरीय कर्मा महोत्सव में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीम जिला स्तर पर होने वाले कर्मा महोत्सव में प्रतिभागी होंगे। कार्यक्रम विधायक श्रीमती उदेश्वरी पैकरा ने कहा कि यह करमा महोत्सव का आयोजन राज्य शासन के द्वारा लोक संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
करमा महोत्सव के विजेता टीम को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शेष सभी दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान आने वाले दल 04 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सरपंच, समाज प्रमुख व संबंधित सीईओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी, करारोपण अधिकारी, उप अभियंता, सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।








.jpg)



.jpg)
Leave A Comment