ग्राम भोथीपारखुर्द पुराना में नि:शुल्क एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
राजनांदगांव । पशुधन विकास विभाग के निर्देशानुसार ग्राम भोथीपार खुर्द पुराना में एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में ग्राम के सभी किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 110 पशुओं का उपचार किया गया। इसी तरह दवा वितरण 150, बंध्याकरण 32, किलनी जू नाशक दवा छिड़काव 150, कृमि नाशक दवा पान 115, गर्भ परीक्षण 1, बांझपन उपचार 1, ब्लड सैंपल 10, सीरम सैंपल 10, फिकल सैंपल 25 आदि कार्य किया गया। शिविर का लाभ 32 कृषकों ने लिया। शिविर से 136 पशुओं को लाभ हुआ। शिविर में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री सुनील कुमार शंखवार, पशु परिचारक श्री देवानंद मेश्राम, श्री दीपेंद्र सोनबोईर, ग्राम के किसान श्री उमेश साहू, श्री धन्नालाल साहू, श्री राजेश यादव, श्री गजाधर यादव, श्री मुकेश यादव, श्री दीनूराम यादव, श्री रितेश साहू, श्री केजनाथ यादव उपस्थित थे।










.jpg)

.jpg)
Leave A Comment