बलौदाबाजार में जिला स्तरीय राज्योत्सव का हुआ रंगारंग शुभारम्भ
-विभिन्न योजना क़े हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं उपलब्धियों पर पंचायतें हुईं सम्मानित
-सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन
बलौदाबाजार, /छत्तीसगढ़ रजत जयंती क़े अवसर पर जिला स्तरीय राज्योत्सव क़ा रंगारंग शुभारम्भ रविवार को पंडित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय हाई स्कूल मैदान में हुआ। समारोह क़े अध्यक्ष राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, अति विशिष्ट अतिथि जिले क़े प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित विशिष्ट अतिथियों क़े द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी क़े छायाचित्र क़े समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया गया। राज्योत्सव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त 225 एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त 60 पंचायत क़े सरपंच सचिव को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 86 बुजुर्गो व दिव्यांगों को ट्राईसिकल वितरण, हम होंगे कामयाब अंतर्गत 72 युवाओं को प्रशस्ति पत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 4343छात्रों को 2 करोड़ से अधिक राशि का छात्रावृत्ति वितरण, स्वामितत्त्व योजना अंतर्गत 18200 किसानों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया।
अति विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ एवं रजत जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ विकास क़े पथ पर तेजी से अग्रसर हैं।पूरे विश्व में निवेश का केन्द्र बन रहा है। अब प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ गया हैं ,शिक्षा स्वास्थ्य क़े क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुईं है। छतीसगढ़ शीघ्र नक्सलमुक्त होगा। आयुष्मान, टीबी स्क्रीनिंग में प्रदेश का पहला स्थान हैंआज किसान क़े बेटा भी अच्छे स्कूलों में पढ़ रहा हैं। स्वामित्व योजना में 28 हजार स्वामित्व कार्ड बन चुका है। महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण को बल मिला है। बलौदाबाजार जिले को अग्रणी जिला बनाने सभी संकल्प लें और छतीसगढ़ को देश का विकसित राज्य बनाने में योगदान दें।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारम्भ हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने जिस छतीसगढ़ क़ा निर्माण किया आज छतीसगढ़ क़ा रजत जयंती मना रहे हैं। हमारी सा सरकार क़े विकास कार्यों से आज छतीसगढ़ में खुशहाली व समृद्धि दिखाई दें रहा हैं।
कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वागत प्रतिवेदन में जिला स्तरीय राज्योत्स्व एवं जिले की प्रगति का उल्लेख करते हुए जिले क़े विकास क़े लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन- अतिथियों ने विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं क़े तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। विभागीय प्रदर्शनी पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, समाज कलयाण, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, स्वास्थ्य सहित करीब 20 विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाए गए हैं।
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की मोहक प्रस्तुति - राज्योत्सव क़े शुभारम्भ अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में ख्यातिलब्ध कलाकारों क़े मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों मन्त्रमुग्ध किया। "रंग सरोवर" क़े भूपेन्द्र साहू एवं साथी द्वारा छत्तीसगढ़ की पुरातन व पारंपरिक शैलियों की झलकियां प्रस्तुत किया गया। इसीतरह श्री राधारानी पण्डवानी पार्टी" डमरू, बलौदाबाजार क़े श्री फिरतराम साहू एवं साथी, "सुर ओ चंदम आर्टिस्ट बैंड ग्रुप बलौदाबाजार" द्वारा लाइव म्युजिक कॉन्सर्ट (लोक एवं सूफी संगीत) तथा बिलासपुर की किरण मोइत्रा एवं साथी द्वारा कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की प्रस्तुति दी गई। इसक़े साथ ही
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहु,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े,प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी बघेल,महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील ,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment