एसआईआर: भाजपा के बूथ स्तर के पदाधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन की प्रक्रिया में जनता का सहयोग करें - राजेश मूणत
- विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की ली बैठक
-मतदाताओं से बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील
रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज चौबे कॉलोनी स्थित अपने निवास कार्यालय मेंं अपने विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में विधायक श्री मूणत ने मतदाता सूचियों के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। यह अभियान मतदाता सूची को पूरी तरह से शुद्ध करने, डुप्लीकेट/मृत मतदाताओं के नाम हटाने और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल करने के लिए चलाया जा रहा है।
बैठक में श्री मूणत ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के बूथ स्तर के अधिकारी और पदाधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन की इस प्रक्रिया में जनता का पूरा सहयोग करें। एक-एक पात्र मतदाता का नाम सूची में सुनिश्चित करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
श्री मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम में एक ऐसी मतदाता सूची तैयार की जाए, जिस पर हर नागरिक को भरोसा हो। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता देंगे।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से आग्रह किया कि एस.आई.आर. प्रक्रिया में बूथ लेवल के अधिकारी का सहयोग करें और अपनी जानकारी सुनिश्चित करें।






.jpg)
.jpg)



.jpg)
Leave A Comment